Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीनर्मदा तट के रहवासियों के लिए अलर्ट जारी, कभी भी बढ़ाई जा...

नर्मदा तट के रहवासियों के लिए अलर्ट जारी, कभी भी बढ़ाई जा सकती है बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुये इससे जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई जा सकती है। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने और नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक पिछले विगत तीन दिन में बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण इसका जल स्तर बढ़ता जा रहा है। हालांकि आज शुक्रवार 2 अगस्त की सुबह 7 बजे की तुलना में बांध में वर्षा जल की आवक कम हुई है। सुबह सात बजे जहां 4 हजार 760 क्युमेक (घन मीटर प्रति सेकेंड) पानी की आवक हो रही थी, वहीं शाम 6 बजे यह मात्रा घटकर 2 हजार 750 क्युमेक हो गई है। सुबह सात बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर रिकार्ड किया है और यह 78.36 प्रतिशत भर चुका था, वहीं शाम 6 बजे की स्थिति में बांध का जलस्तर 420.35 मीटर रिकार्ड किया गया और यह 80 फीसदी भर चुका है।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 15 अगस्त तक बान्ध का जलस्तर 421 मीटर तक रखा जाना निर्धारित है। पानी की आवक को देखते हुये बांध का जलस्तर 3 अगस्त या 4 अगस्त को 421 मीटर ऊपर पहुँचने की संभावना है। अजय सूरे के अनुसार जलस्तर 421 मीटर के ऊपर पहुँचते ही बांध से जल की निकासी की मात्रा आवक के अनुसार बढ़ा दी जायेगी। वर्तमान में बांध के औसतन 1.07 मीटर खुले पाँच गेट से 1007 क्युमेक ( 35 हजार 562 क्युसेक) पानी छोड़ा जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर