Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीबरगी बांध के गेट 29 जुलाई को खोलने का अलर्ट जारी, अतिवर्षा...

बरगी बांध के गेट 29 जुलाई को खोलने का अलर्ट जारी, अतिवर्षा होने पर कभी भी खुल सकते हैं गेट

बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण आज 27 जुलाई को प्रात: 8 बजे, बरगी बांध का वाटर लेवल 417.30 मी.तक पहुंच गया है। जो लगभग 57% भर चुका है।

बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में विगत 48 घन्टे मे 46mm वर्षा दर्ज की गई है। कल रविवार शाम तक वाटर  लेवल 418m तक पहुंच जायेगा। अत:सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

वहीं बरगी बांध प्रशासन ने कहा है कि अतिवर्षा होने की स्थिति में बांध के गेट पहले भी खोले जा सकते हैं। गेट की संख्या एवं जल की निकासी की जानकारी पूर्व में दी जावेगी। बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री एके सूरी ने आम जनता से नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Latest News