एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी-आईटी) रीता खेत्रपाल ने कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम में साइबर अटैक के संबंध में अभी तक उठाए गए कदमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के द्वारा आईएबीएस सिस्टम मेसर्स एलएण्डटी इनफोटेक के माध्यम से बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत कंपनी के समस्त कार्य संपादित किये जाते हैं।
कंपनी के कंट्रोल रूम द्वारा 22.05.2023 को सूचित किया गया कि इन्टरनेट कार्य नहीं कर रहा है। मेसर्स एलएण्डटी के इंजीनियर्स द्वारा जांच करने पर पाया गया कि इंटरनेट काम कर रहा है लेकिन आईएबीएस का सर्वर की फाइल एनकरप्टेड है एवं सारे VM Shutdown हैं तथा एक मेसेज फाइल पाई गई, जिसमें उल्लेख किया गया था कि फाइलों को रीस्टोर करने का प्रयास न करें। मेसर्स एलएण्डटी के इंजीनियर्स द्वारा तत्काल इंटरनेट एवं इंट्रानेट सेवा विच्छेदित कर दी गई और सारे कम्प्यूटर आईसोलेट कर दिये गये।
तत्संबंध में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मप्र शासन के अधिकारियों एमपीएसईडीसी, CERT-IN, MoP (CISO) एवं NCIIPC तथा पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल, पुलिस थाना, गोरखपुर जबलपुर को अवगत कराया गया एवं चर्चा की गई। साथ ही CERT-IN को लाग फाइल उपलब्ध करा दी गई है। निर्देशानुसार मेसर्स एलएण्डटी के इंजीनियर द्वारा CERT-IN गाइडलाइन के अनुसार रिस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है।