एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 जनवरी तक जबलपुर में होगा।
इस बात की जानकारी एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने आज दी। प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर परिसर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में आधुनिकतम गद्दों पर होगा।
प्रतियोगिता में देश भर की पावर यूटिलिटी की 12 टीमों के भाग लेने की संभावना है। जिन टीमों की भाग लेने की संभावना है उनमें हरियाणा पावर ग्रुप, पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, तेलंगाना जेनको, बीएसईएस दिल्ली, हिमाचल पावर, बिहार पावर, इन्द्रप्रस्थ पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, महाराष्ट्र डिस्काम, महाराष्ट्र जेनको, उत्तराखंड, टाटा पावर व मेजबान एमपी पावर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछली प्रतियोगिता में हरियाणा विजेता व पंजाब की टीम उपविजेता रही थी। राजस्थान को तृतीय स्थान मिला था।
कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल शैली के अंतर्गत 10 भार वर्ग के मुकाबले होंगे। इनमें 57 किलोग्राम, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम और इससे अधिक भार वर्ग में पहलवान मुकाबले के लिए उतरेंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियम व मानक के अनुसार आयोजित होगी। सभी मैचों में एनआईएस रैफरी निर्णायक भी भूमिका निभाएंगे। अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल ने बिहार पावर के संजीव कुमार को प्रतियोगिता का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।