Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीइंदौर संभाग की सभी राशन दुकानों और गोडाऊन की सीसीटीवी कैमरों से...

इंदौर संभाग की सभी राशन दुकानों और गोडाऊन की सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी निगरानी

संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिये है कि इंदौर संभाग में स्थित सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों और इससे संबंधित गोडाऊन पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर लगातार निगरानी की जाये।

अभी तक गोडाऊन से उचित मूल्य की राशन दुकानों तक राशन पहुंचाने के कार्य में लगे वाहनों की जीपीएस के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था है। निगरानी की इस व्यवस्था को और अधिक चौकस बनाने के निर्देश भी दिये गये है। इसके लिए जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाने और सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी संभागायुक्त द्वारा दिये गये।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज आयोजित बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, राज्य सहकारी विपणन संघ(मार्कफेड), नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाऊसिंग नापतौल तथा मध्यप्रदेश राज्य सहकारी केन्द्रीय बैंक के विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करें।

उन्होंने उक्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में नवाचार भी करें। संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेंहू और चने की खरीदी कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो जाये कि सभी किसानों को उनकी उपज का भुगतान शत-प्रतिशत हो।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को वितरित ऋण, उसकी वसूली तथा मांग के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सहकारिता के कार्यों को और अधिक विस्तारित करने के निर्देश भी दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर