Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीनिजी स्कूलों की मनमानी पर जबलपुर में 30 अप्रैल को आयोजित होगी...

निजी स्कूलों की मनमानी पर जबलपुर में 30 अप्रैल को आयोजित होगी खुली सुनवाई

निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि की प्राप्त शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार 30 अप्रैल को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खुली सुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर आयोजित की जा रही खुली सुनवाई में सेंट अलॉयसियस स्कूल की सभी शाखाओं एवं स्टेम फील्ड विद्यालय में अध्यनरत बच्चों और उनके अभिभावकों की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित खुली सुनवाई में विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्राचार्य शिकायतों पर उत्तर देगें। शिकायतकर्ता भी सुनवाई में उपस्थित हो सकेगें।

इन विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चे और उनके अभिभावक 30  अप्रैल के पहले जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर प्रथम एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत जमा कर सकते हैं। सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जायेगा। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर