Friday, January 17, 2025
Homeएमपीएमपी में एक और पटवारी लोकायुक्त के शिकंजे में, सीमांकन के लिए...

एमपी में एक और पटवारी लोकायुक्त के शिकंजे में, सीमांकन के लिए ले रहा था रिश्वत

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने वाले एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार आवेदक शुभम चौधरी ने पिता के नाम के प्लाट के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। सीमांकन करने के एवज में दमोह की तहसील दमयंती नगर के हल्का नंबर-16 में पदस्थ पटवारी तखत सिंह 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था। जिसके बाद दोनों के बीच सौदा हुआ और किस्त देने की तारीख आज की तय हुई थी।

इसके बाद आवेदक ने रिश्वतखोर पटवारी की शिकायत सागर लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिलते ही टीम ने अपना जाल बिछाया और आज आवेदक को पटवारी को रिश्वत देने भेजा। जैसे ही पटवारी ने आवेदक से घूस ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक रंजीत सिंह और स्टाफ शामिल रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर