मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की जिले के समस्त विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस कृषि, राजस्व, वनविभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रकीय सेवा, आबकारी, पीडब्ल्यूडी, समस्त निगम, मण्डल, आदि विभागों में कार्यरत नियमित कार्यभारित, आकस्मिक निधि, संविदा, अतिथि शिक्षक आदि समी लोक सेवकों के भारत वर्ष का सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण त्यौहार धनतेरस व दीपावली के पूर्व वेतन दिया जाए।
संघ ने कहा है कि त्योहार के पूर्व वेतन का भुगतान होने से कोरोनाकाल के दो वर्ष बाद सामान्य स्थिति होने पर कर्मचारी एवं उनका परिवार इस बार दीपावली परम्परागत तरीके तथा धूमधाम से मना सकें और उनके घरों में भी दीये रोशन हो सकें।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, एस.पी.वाथरे, वीरेन्द्र चन्देल, मनोज सिंह, मनीष लोहिया, मनीष शुक्ला, श्यामनारायण तिवारी, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, मनोज सेन, प्रणव साहू, सुदेश पाण्डे, नितिन शर्मा, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक आदि ने जबलपुर कलेक्टर से मांग की है कि जिले के समस्त विभागों, निगम, मण्डलों आदि के समस्त कर्मचारियों के वेतन का भुगतान धनतेरस व दीपावली के पूर्व सुनिश्चित कराया जाये।