Monday, November 25, 2024
Homeएमपीजबलपुर के अनुसूचित जनजाति क्रीड़ा परिसर में अतिथि पीटीआई के पदों के...

जबलपुर के अनुसूचित जनजाति क्रीड़ा परिसर में अतिथि पीटीआई के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

कलेक्टर कार्यालय जबलपुर की आदिवासी विकास शाखा ने तिलहरी स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति क्रीड़ा परिसर द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए पुरुष अतिथि पीटीआई के रिक्त आठ पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र कार्यालय अनुसूचित जनजाति क्रीड़ा परिसर में 15 सितंबर तक कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकेंगे।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि अतिथि पी.टी.आई की व्यवस्था पूर्णतः अस्थाई रूप से होगी और रिक्त पद की पूर्ति होने पर सेवाएं स्वयं समाप्त मानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि आवेदक का बी.पी.एड होना आवश्यक है। बी.पी.एड. की डिग्री अथवा डिप्लोमा न होने की स्थिति में विद्यानुसार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर खेले हुए उत्कृष्ट खिलाड़ी भी आवेदन के पात्र होंगे। अतिथि आवेदन हेतु फुटबॉल, हॉकी एवं एथेलेटिक्स विद्या में पारांगत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। एवं चयन समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। जीएफएमएस पोर्टल में दर्ज रजिस्टर्ड एवं स्कोर कार्डधारी ही आवेदन के पात्र होगें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर