Monday, November 25, 2024
Homeएमपीरामेश्‍वरम, जगन्‍नाथपुरी, शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक जबलपुर के...

रामेश्‍वरम, जगन्‍नाथपुरी, शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक जबलपुर के वरिष्‍ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर से रामेश्‍वरम, जगन्‍नाथपुरी और शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों से जबलपुर कलेक्‍टर कार्यालय की धर्मस्‍व शाखा ने आवेदन आमंत्रित किये है। जबलपुर से रामेश्‍वरम की तीर्थ यात्रा के लिए 15 दिसम्‍बर को, जबलपुर से जगन्‍नाथपुरी की यात्रा के लिए 23 दिसम्‍बर को और जबलपुर से शिर्डी की तीर्थ यात्रा के लिए 1 फरवरी को स्‍पेशल ट्रेन रवाना होगी। जबलपुर के तीर्थ यात्रियों के लिए तीनों स्‍पेशल ट्रेनों में 300-300 सीटे आरक्षित की गई है।

कलेक्‍टर कार्यालय की धर्मस्‍व शाखा के अनुसार तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को अलग-अलग आवेदन दो प्रतियो में देने होंगे। रामेश्‍वरम की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को अपने आवेदन 27 नवम्‍बर तक, जगन्‍नाथपुरी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को अपने आवेदन 6 दिसम्‍बर तक तथा शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को अपने आवेदन 15 जनवरी तक तहसील स्‍तर पर तहसीलदार रांझी, गोरखपुर, अधारताल, सिहोरा, पाटन, मंझौली, कुंडम, पनागर, शहपुरा, जबलपुर तथा संबंधित मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी या संबंधित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करना होंगे।

आवेदन पत्र के साथ मूल निवासी के प्रमाण हेतु राशन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र एवं शस्‍त्र लायसेंस में से कोई एक अथवा ऐसा प्रमाण संलग्‍न करना होगा जो शासन द्वारा स्‍वीकार हो। इसके साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति एवं नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो भी आवेदन पत्र के साथ संलग्‍न करना अनिवार्य होगा। प्रत्‍येक तीर्थ स्‍थल की यात्रा के लिए पृथक-पृथक कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड लॉटरी के द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा। चयनित होने की स्थिति में एक आवेदक एक ही तीर्थ स्‍थल की यात्रा कर सकेगा।

रामेश्‍वरम, जगन्‍नाथपुरी और शिर्डी की तीर्थ यात्रा के लिए ऐसे वरिष्‍ठ नागरिक अपात्र होंगे जिन्‍होंने मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत विगत पांच वर्षों के अंदर तीर्थ यात्रा की हो। तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्‍छुक वरिष्‍ठ नागरिकों को आवेदन के साथ विगत पांच वर्षों में योजना के अंतर्गत यात्रा न किये जाने संबंधी घोषणा पत्र भी संलग्‍न करना होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर