मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कमज़्चारी संघ के अध्यापक प्रकोष्ठ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अध्यापक सवंर्ग के लोक सेवकों का 1 जुलाई 2018 राज्य कर्मचारी संवर्ग में संविलियन हो चुका है, अन्य कर्मचारियों की भांति इन कमज़्चारियों की मूल सेवा पुस्तिकाओं में वेतन निर्धारण, वरिष्ठ वेतनमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण का अनुमोदन आपके द्वारा किया जा रहा है। किन्तु कमज़्चारियों की अधिकता के कारण अनुमोदन का कायज़् धीमी गति से चल रहा है।
संघ ने आज संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा को एक ज्ञापन सौंपकर विकास खण्ड कुण्डम के साथ-साथ संभाग व जिले के समस्त विकास खण्ड स्तर पर शिविर लगाकर अध्यापकों संवर्ग के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन कराने की मांग की गई है।
संघ इस अवसर पर संघ के मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, तरूण पंचौली, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, श्यामनारायण तिवारी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, प्रणव साहू, सुदेश पाण्डे, मनीष लोहिया, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, अभिषेक मिश्रा, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे, आनंद रैकवार, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार राकेश पाण्ड मनीष शुक्ला, शुभसंदेश सिंगरहा, राजकुमार सिंह, मुकेश रजक, विजय कोष्टी, अब्दुल्ला चिश्ती, मनोज पाटकर, अनुराग मिश्रा, राजीव पाठक, सतीष पटैल आदि उपस्थित रहे।