Friday, January 3, 2025
Homeएमपीजबलपुर के आसमान में लड़ाकू विमान की तेज आवाज से अचंभित लोग...

जबलपुर के आसमान में लड़ाकू विमान की तेज आवाज से अचंभित लोग निकले घरों से बाहर, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर की शांत सुबह में अचानक लड़ाकू विमानों की तेज आवाज ने लोगों को अचंभे में डाल दिया। लोग लड़ाकू विमान की कलाबाजी देर तक आसमान में निहारते रहे। वहीं शहरवासी बहुत देर तक इसकी चर्चा करते रहे, साथ ही मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे। शहर में अनेक ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने पहली बार प्रत्यक्ष किसी लड़ाकू विमान की कलाबाजी देखी।

जानकारी के अनुसार वायु सेना के ग्वालियर एयर बेस से एक सुखोई लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी थी, जो अन्य जिलों से गुजरते हुए जबलपुर पहुंचा। लड़ाकू विमान सुखोई ने विशेष एक्सरसाइज के अंतर्गत उड़ान भरी थी और जबलपुर में चार चक्कर लगाए। इस दौरान लड़ाकू विमान ने कुछ करतब भी दिखाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर