Monday, December 23, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी में महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का...

बिजली कंपनी में महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

समाज में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों से महिलाओं की सुरक्षा हेतु मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की महिला आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा तिवारी की पहल पर कंपनी की महिला कार्मिकों को भी साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमपी ट्रांसको के मुख्यालय जबलपुर में मानव संसाधन एवं प्रशासन, योजना एवं रूपांकन, स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर, मानव संसाधन एवं विकास, परीक्षण एवं संचार, अउदा-संधा, अउदा-निर्माण, मुख्य वित्तीय अधिकारी, सीआरए संकायो में महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में आईटी विशेषज्ञ राहुल दादोरिया द्वारा कंपनी की महिला कार्मिकों को साइबर क्राइम से जुड़े विभिन्न पहलुओं, सजगता-सतर्कता से भली-भाँति अवगत कराया गया एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधी विभिन्न अधिनियम भी बताए गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर