Friday, November 29, 2024
Homeएमपीमेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आयुष्मान भारत के क्लेम और...

मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के आयुष्मान भारत के क्लेम और प्रोत्साहन राशि को समय से उपलब्ध करायें: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिये हैं कि आयुष्मान भारत योजना के मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के क्लेम का प्राथमिकता से भुगतान सुनिश्चित करें। क्लेम में दोनों घटक दवा, अन्य कंज्यूमेबल्स और चिकित्सकों की प्रोत्साहन राशि दोनों का भुगतान किया जाये।

उप मुख्यमंत्री ने मंत्रालय वल्लभ भवन से आयुष्मान भारत योजना के मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के क्लेम और प्रोत्साहन राशि के भुगतान की वीडियो कान्फ्रेसिंग से समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने आयुष्मान भारत योजना के क्लेम, कुल माँग, विभाग ने प्रतिपूर्ति की गयी राशि और प्रतिपूर्त राशि की उपयोगिता की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रतिपूर्त राशि का कॉलेज और हॉस्पिटल गाइडलाइन अनुसार तत्काल उपयोग सुनिश्चित करें।

बैठक में आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े, मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ पंकज जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत योजना सुश्री अदिति गर्ग सहित वीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के डीन, कलेक्टर और कमिश्नर रीवा, वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर