मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ प्रतिनिधियों ने जबलपुर सिटी सर्किल के जेसू पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले से तकनीकी कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण के अभाव सहित अन्य लंबित मांगों पर चर्चा की गई।
संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यपालन अभियंता से तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, जैसे- हैंड ग्लब्स, प्लास्क, टूल बैग, टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड, ऑपरेटिंग रॉड, झूला, बांस की सीढ़ी, बल्ब होल्डर, फ्यूज वायर, एलटी-एचडी टेप, पाने के सेट, 2 लीटर पानी की बोतल, टावर गाड़ी में एलमुनियम की सीढ़ी लगाने, उपभोक्ता के मीटर बाहर लगाने, तकनीकी कर्मचारियों को वर्दी खरीदने के लिए पैसे दिए जाने, एक्स्ट्रा वेजेस, नाइट अलाउंस, दिये जाने, अवकाश के दिनों में तकनीकी कर्मचारियों को बुलाने पर दुगनी दर से वेतन दिए जाने, महिलाओं के लिए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाने, सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती आदि पर चर्चा की गई।
संघ ने कार्यपालन अभियंता को बताया कि आपके क्षेत्र में 65000 उपभोक्ता हैं एवं 508 ट्रांसफार्मर हैं। 33*11 केवी के 7 सब-स्टेशन हैं। इन सभी की विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केवल 48 तकनीकी कर्मचारियों पदस्थ हैं। जिसमें 134 ठेका श्रमिकों को रखा गया है, जिनको जोखिम का कार्य करने का अधिकार नहीं है।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, दशरथ शर्मा, ददन तिवारी, अरुण मालवीय, जगदीश मेहरा, सुरेंद्र मेश्राम आदि चर्चा में उपस्थित थे। कार्यपालन अभियंता को संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व के कार्यपालन अभियंता के साथ तीन बार सुरक्षा उपकरण को लेकर चर्चा की गई, मगर उनके द्वारा सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था नहीं की गई। कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही सभी तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे।