ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले बिजली कंपनी ने प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की ट्रांसमिशन क्षमता में वृद्धि हेतु एक 200 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इस पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को बिना व्यवधान गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 220 केवी सब-स्टेशन पीथमपुर सेक्टर-III में 200 एमवीए क्षमता का एक पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि पीथमपुर क्षेत्र के लिये भविष्य में औद्योगिक उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती जरूरत और पारेषण विश्वसनीयता के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सब-स्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुए इस पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। यह पीथमपुर क्षेत्र का पहला 200 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 20.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है, जिससे इस सब-स्टेशन से जुडे़ अनेक औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा, अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति अतिरिक्त़ क्षमता के साथ उपलब्ध रहेगी।
इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से पीथमपुर सब-स्टेशन की क्षमता बढ़कर 819 एमवीए हो गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि एमपी ट्रांसको के इस सब-स्टेशन से सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र के लिए ही विद्युत आपूर्ति की जाती है।
इसके साथ ही प्रदेश में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 416 सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इस क्षमता वृद्धि से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 80914 एमवीए की हो गई है। प्रदेश में एमपी ट्रांसको के कुल 1022 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।