Wednesday, January 1, 2025
Homeएमपीघर से निकलने से पहले ले लें पूरी जानकारी, रविवार को पीएम...

घर से निकलने से पहले ले लें पूरी जानकारी, रविवार को पीएम मोदी के जबलपुर में रोड शो के चलते इन मार्गों पर बंद रहेगा यातायात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का रविवार 7 अप्रैल को शाम 6 बजे से 7:15 बजे तक शहीद भगत सिंह तिराहे से छोटी लाईन तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त रोड शों के मद्देनजर दोपहर 1 बजे से ही रोड शो मार्ग एवं वीवीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गो से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अतः आम नागरिकों से अपील है कि रोड शो में मिलने वाले मार्गो का उपयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा यातायात

पेंटीनाका, जायसवाल पेटोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रासिंग, आर्मी आफीसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रासिंग, गुप्तेश्वर क्रासिंग, ब्लूम चौक, तीनपत्ती 

ट्रैफिक डायसर्वन व्यवस्था

1-त्रिपुरी चौक- दोपहर 3 बजे से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक से डायवर्ट किया जावेंगा, जो कछपुरा ब्रिज होते हुये शहर में प्रवेश करेगा।

2-एलआईसी तिराहा- दोपहर 3 बजे से एलआईसी तिराहा से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जावेंगा, जो बंदरिया तिराहा आदि स्थानों की ओर निकल जावेगा।

3- ग्रेनेड चौक- दोपहर 3 बजे से गुप्तेश्वर, शक्तिनगर से ग्रेनेड चौक आने वाला ट्राफिक भिटौली कुण्ड होकर बिलहरी, गोराबाजार, बरेला की ओर जा सकेंगा एवं ग्वारीघाट से आने वाला ट्रैफिक गुटेश्वर होते हुये शक्तिनगर होकर जा सकेंगा।

4- ब्लूम चौक- दोपहर 3 बजे से शहर की ओर से आने वाला ट्रैफिक ब्लूम चौक से भवंरताल, रसल तिराहा, नौदरा, तैयाबअली, पर्यटन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर जा सकेगा।

पार्किंग व्यवस्था

1- गैरीसन ग्राउण्ड-घमापुर, अधारताल, रद्दीचौकी, पनागर, की ओर से आने वाली बसें पुल नं. 3 से होते हुये मॉलरोड से एम्पायर तिराहा, सृजनचौक होते हुये गैरीसन ग्राउण्ड में पार्क होंगे।  साथ-ही कुण्डम, रांझी, गोराबाजार, बरेला से आने वाली बसें गैरीसन ग्राउण्ड में पार्क होगी।  

2- पुराना बस स्टैण्ड-बल्देवबाग, मुख्य बाजार, कोतवाली, हनुमानताल की ओर से आने वाली बसें भीड को देखते हुये छोटीलाइन या ब्लूम चौक पर छोड़कर पुराना बस स्टेण्ड मं पार्क होगी।

3- एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड-लार्डंगंज, संजीवनीनगर, विजयनगर, दमोहनाका से आने वाली बसे भीड को देखते हुये छोटीलाईन अथवा ब्लूम चौक पर सवारी छोड़कर एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी।  

4- श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज महानद्दा-मेडिकल कालेज, तिलवारा, गढा़ की ओर से आने वाली बसें भीड़ को देखते हुये छोटी लाईन अथवा महानद्दा में छोड़कर श्री गुरू तेग बहादुर खालसा कॉलेज के ग्राउण्ड में पार्क होगी।

5- जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड-ग्वारीघाट, जलपरी की ओर से आने वाली बसे जॉनसन स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगी।

6- कटंगा आफीसर्स कालोनी एवं कटंगा टीवी टॉवर के पास का मैदान-रोड शो ड्यूटी व्यवस्था मे लगे सभी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग होगी।

7- कटंगा केण्टोमेंट स्कूल का ग्राउण्ड-रोड शो में आने वाले सभी व्हीआईपीगणों को शहीद भगत सिंह तिराहा पर छोड़कर वाहनों की पार्किंग कटंगा केण्टोमेंट स्कूल के ग्राउण्ड में होगी।

8- आर्मी आफीसर्स मेस चौराहे के पास का मैदान-रद्दीचौकी, बहोराबाग, कॉचघर, रांझी से कार एवं मोटरसायकिल से आने वाले तीसरा पुल से होते हुये आकर आर्मी आफीसर्स मेस चौराहे के पास के मैदान में वाहन पार्क करेंगे एवं यहॉ से पैदल रोड शो कार्यक्रम में जा सकेगें।

9- छोटी लाईन फटाखा मैदान-ग्वारीघाट, मदनमहल, गढा़ एवं शास्त्री ब्रिज से आने वाली सभी मोटरसायकिल एवं कार की पार्किंग छोटी लाईन फटाखा मैदान में होगी।

10- पुराना हाउबाग रेल्वे स्टेशन-रसल चौक, चौथा पुल, आर्मी आफीसर्स मेस चौराहा एवं भंडारी अस्पताल से आजाद चौक जाने वाले वाहन कार, ऑटो, मोटर सायकिल हाउबाग तिराहे से होकर पुराना हाउबाग रेल्वे स्टेशन में पार्क होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर