Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीनिर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भिण्ड की नायब तहसीलदार निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भिण्ड की नायब तहसीलदार निलंबित

मुरैना (हि.स.)। चम्बल संभागायुक्त संजीव कुमार झा ने बुधवार को भिण्ड जिले की नायब तहसीलदार रूपम गुप्ता को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन की कार्यवाही जिलाधीश भिण्ड के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

विदित है, कि लोकसभा निर्वाचन में ईडीसी शिकायत आदि का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इसके बावजूद भी रुपम गुप्ता के अनुपस्थित रहने के बाद सौंपे गये कार्य का भलिभांति निर्वहन नहीं किया गया। रुपम गुप्ता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

इस संबंध में रुपम गुप्ता को कई बार मौखिक समझाईश दी गई थी, परंतु सौेंपे गये कार्य में इनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई। इस पर चम्बल आयुक्त संजीव कुमार झा ने रूपम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्ट्रेट जिला भिण्ड रहेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर