विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि सिंगल फेस कनेक्शन को थ्री फेस करवाने पर अब सिक्यूरिटी व पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा, साथ ही लोड बढवाने के केवल 2 हजार 872 रुपये लगेंगे, इसके लिए बस ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मध्यप्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को लोड बढवाने के लिए विशेष छूट प्रदान की है। अब उपभोक्ताओं को सिंगल फेस 1 किलोवॉट से थ्री फेस 3 किलोवॉट करवाने पर न ही सिक्यूरिटी जमा करनी होगी और न ही उन्हें पंजीयन शुल्क देना होगा। पहले की अपेक्षा अब इसके लिए 5500 रुपये कम लगेंगे।
गौरतलब है कि 1 किलोवॉट सिंगल फेस की जगह 3 किलोवॉट थ्री फेस लोड बढ़वाने पर अब केवल 2872 रुपये लगेंगे, जबकि पहले पंजीयन शुल्क 2,500 रुपये तथा सिक्यूरिटी डिपोजिट 3 हजार रुपये भी लिए जाते थे। इस तरह से कुल 8,372 रुपये देने होते थे।
कंपनी ने यह भी कहा है कि अब इस काम के लिए बिजली कंपनी कार्यालय नहीं जाना होगा, बल्कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि आवेदन के साथ कुछ औपचारिकताएं जरूर पूरी करनी होंगी। यह सुविधा केवल 10 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिल सकेगी।