उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे आकाश और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला की वजह से शुक्रवार को अल सुबह 4 बजे परिसर में हंगामा हो गया। मंदिर में नेताओं को देखकर भस्म आरती करने वाले पुजारियों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेताओं की मौजूदगी के कारण महाकाल की भस्म आरती में आधे घंटे की देरी हो गई। तीनों नेता शुक्रवार को सुबह महाकाल के दर्शन लिये पहुंचे थे। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए। वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे।
इस दौरान सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मुख्य पुजारी अजय और दूसरे पुजारी गेट नंबर चार पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद उन्हें आगे जाने दिया गया तो सूर्यमुखी द्वार पर फिर से रोक दिया गया। जब पुजारी अजय ने वहां तैनात वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश जायसवाल से रोकने की वजह पूछी तो वे बहस करने लगे।
इसी बीच पुजारियों ने सभा मंडप में कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश और रमेश मेंदोला को देखा तो वे भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुजारियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे।