Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीपुस्‍तक विक्रेताओं के एकाधिकार पर रोक लगाने पुस्‍तक मेले का शुभारंभ, लोगों...

पुस्‍तक विक्रेताओं के एकाधिकार पर रोक लगाने पुस्‍तक मेले का शुभारंभ, लोगों को पसंद आ रहा नवाचार

जबलपुर कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी दीपक सक्‍सेना ने पुस्‍तक विक्रेताओं के एकाधिकार पर रोक लगाने के लिये तथा सभी पुस्‍तक विक्रेताओं को अवसर देने के उद्देश्‍य से आज शहीद स्मारक गोल बाजार में पुस्‍तक मेले का शुभारंभ किया गया।

पुस्‍तक मेले में लगभग 50 पुस्‍तक विक्रेताओं से विद्यार्थी व अभिभावक स्‍वतंत्र व पारदर्शी रूप से अपनी जरूरत के आधार पर पुस्‍तक व शैक्षणिक सामग्री क्रय कर रहें है। पुस्‍तक मेले के इस नवाचार को लेकर लोगो में उत्‍साह है। मेले में पुस्‍तक के साथ स्‍टेशनरी, बैग्‍स व ड्रेसेस की दुकान भी लगाये गये है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी संचालित की जा रही है।

कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुस्‍तक मेले में जहां उचित दर पर किताबें व शैक्षणिक सामग्री मिलेगी वहीं लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है। जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्‍तरी हो सके।

पांच दिवसीय पुस्‍तक मेला में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम भी किया जायेगा। पुस्‍तक मेले में कलेक्‍टर ने प्रतीकात्‍मक रूप से 3 विद्यार्थियों को पुस्‍तकों का वितरण किया और मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। दीपक सक्‍सेना ने कहा कि आने वाले समय में यह पुस्‍तक मेला निश्चित ही विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिये बेहतरी लेकर आयेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर