मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ के पदाधिकारियों सुनील कुमार जैन सहा. शि., मिर्जा मंसूर बेग सहा. ग्रेड-3, एवं मुकेश सिंह प्राथमिक शिक्षक को आयुक्त लोक शिक्षण मप्र भोपाल द्वारा भ्रष्टाचारी, तानाशाह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के भ्रामक प्रस्ताव पर दमनकारी-तानाशाही पूर्ण आदेश के द्वारा नियम विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही कराई गई है, जो न्यायोचित नहीं है। उक्त आदेश शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
संघ द्वारा नियम विरूद्ध निलंबन के विरोध में आज शुक्रवार को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर का पुतला दहन कर नियम विरूद्ध जारी किये गये आदेशों की प्रतियां जला कर विरोध प्रकट किया गया। संघ द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति, स्थानांतरण उद्योग, अशासकीय स्कूलों की नियम विरूद्ध मान्यता आदि अनेकों शिकायतें की गई, जिस पर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया, इसके विपरित संघ के निर्दोश पदाधिकारियों के विरूद्ध निलंबन जैसी अप्रिय कार्यवाही कराई गई, जिससे शासन की छवि धूमिल हुई है।
इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, बंटी महाराज, आलोक अग्निहोत्री, विवेक अग्रवाल, ओम प्रकाश मिश्रा आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण मप्र भोपाल से मांग की है कि नियम विरूद्ध आदेश तत्काल समाप्त करते हुए भ्रष्टाचारी, तानाशाह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।