Monday, November 25, 2024
Homeएमपीउपचुनावः एमपी के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुआ 77.63 प्रतिशत मतदान

उपचुनावः एमपी के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुआ 77.63 प्रतिशत मतदान

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। छह बजे के बाद लाइन में लगे मतदाताओं से मतदान कराया गया।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 77.63 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें विजयपुर में 77.85 प्रतिशत एवं बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अभी कुछ मतदान केन्द्रों से वोटिंग के आकड़े प्राप्त नहीं हो पाए हैं, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतादाताओं की सुबह से ही लम्बी कतारे देखी गई। मतदान केंद्रों पर महिला, बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचें।

उन्होंने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत बुधवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में (अनंतिम जानकारी अनुसार) 77.63 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-2 विजयपुर में 77.85 प्रतिशत एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.- 156 बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सम्पूर्ण मतदान अवधि के दौरान जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर वेब-कास्टिंग के जरिए लगातार मानीटरिंग की गई।

मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं भी हुईं। विजयपुर विधानसभा के वीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथों पर तनावपूर्ण माहौल नजर आया। हंगामे के चलते जहां कई पोलिंग बूथों पर कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया गया। वहीं, एक पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। कुछ पोलिंग बूथों पर लोगों को वोट डालने से भी रोका गया, लेकिन पुलिस हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू कराया गया। वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहा। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई सीमाओं पर पुलिस की विशेष नजर रही।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला को पुलिस द्वारा बांसरैया सीमा पर ही रोक लिया गया। वहीं बांरा के रास्ते अपने समर्थकों के साथ श्योपुर आ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस द्वारा कुहांजापुर के पास रोक दिया गया। खास बात यह रही कि विजयपुर में तनाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान के दौरान भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों को रेस्ट हाउस में नजरबंद कर रखा गया।

इन मतदान केन्द्रों पर नजर आया तनाव

विजयपुर क्षेत्र के दोर्द पोलिंग बूथ क्रमांक 108 पर दोपहर के समय अनाचक हंगामा मच गया। यतेन्द्र छारी उपयंत्री पीएचई को इस पोलिंग बूथ का सेक्टर अधिकारी बनाया गया था। मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर सेक्टर अधिकारी भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते लोग उग्र हो गए और सेक्टर अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस और ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद स्थिति काबू में आ सकी।

विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 सीखेड़ा पर दोपहर करीब एक बजे भीड़ के बेकाबू हो जाने के कारण भगदड़ मच गई। लोगों ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों द्वारा मतदान किया जा रहा है। ऐसे में 15 मिनट के लिए मतदान प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया। पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों के मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हो सकी।

वीरपुर क्षेत्र के भैरूपुरा मतदान केन्द्र क्रमांक 69 पर कांग्रेस एजेंट द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत की गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन वीरपुर पुलिस एजेंट को ही उठा लाई। ऐसे में लोग भीड़ के साथ थाने पहुंचे और कुछ देर के लिए श्योपुर-मुरैना सड़क पर जाम लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। ऐसे में पोलिंग बूथ पर अधिकारियों के साथ पुलिस बल पहुंचा तब जाकर मतदान प्रक्रिया को पुन: शुरू कराया गया।

बुधनी में उपचुनाव में ड्यूटी के दौरान बीएलओ की मौत

बुधनी उपचुनाव के लिए बीएलओ नारायण सिंह नागर की हाई स्कूल मुर्राह में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें बुधनी के मधुबन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई।

बुधनी क्षेत्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने लाड़कुई, सिंहपुर, छिदगांव मौजी, भैरूंदा, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर, सीगाँव, ससली, रेहटी, पांडागांव, छीपानेर, धोलपुर, जमोनिया कला, सलकनपुर, बांया, उंचाखेड़ा, बुधनी सहित अनेक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं एसपी के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित बुधनी विधानसभा में ड्यूटी कर रहे सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सेक्टर अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे।

मतदान केन्द्रों की सजावट कर आकर्षक बनाया गया

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की बैठक, व्हीलचेयर, पेयजल व्यवस्था के साथ ही अनेक मतदान केन्द्रों को फूलों और गुब्बारों से सजाकर आकर्षक बनाया गया एवं स्वागत द्वार भी बनाए गए। कई मतदान केन्द्रों पर टेंट लगाने के साथ ही द्वार से मतदान कक्ष तक मेट बिछाए गए। अनेक मतदान केन्द्रों को रंगोली से सजाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाली महिला मतदान कर्मियों के बच्चों की देखभाल की। जिससे महिला मतदान कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया का संचालन सुचारू रूप से किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर