Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीसीएम डॉ. यादव के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट की अहम...

सीएम डॉ. यादव के दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट की अहम बैठक आज, हो सकते हैं बड़े निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली से लौटने के बाद मोहन कैबिनेट की एक अहम बैठक आज मंगलवार को होगी। गौरतलब है कि कल बुधवार 7 फरवरी से मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र भी आरंभ होने जा रहा है।

बजट सत्र से एक दिन पहले आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यत: सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले लेखानुदान के प्रारूप पर चर्चा होगी। इसमें अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ तक वित्तीय प्रावधान किए जा सकते हैं।

साल 2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान भी सरकार विधानसभा पटल पर रखेगी।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश माल तथा सेवा कर संशोधन, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पावधि कृषि ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराने की योजना को निरंतर रखने पर भी निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर