प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत जबलपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) के चिन्हित ग्रामों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाने सोमवार 15 से 20 जुलाई तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे, समग्र ई-केवायसी की जायेगी एवं जनधन खाते खोले जायेंगे।
शिविर क्लस्टरवार लगाये जायेंगे और हितग्राहियों की सुविधा के लिहाज से कुल सत्रह क्लस्टर निर्धारित किये गये हैं। प्रत्येक क्लस्टर में विशेष पिछड़ी जनजाति के एक से लेकर छह गांवों को शामिल किया गया है। शुरुआत 15 जुलाई को कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी, मड़ईकला और लहसर में शिविर लगाकर की जायेगी।
बघराजी के शिविर में तौरी, डबराखुर्द, महगंवा और टिकरिया के हितग्राहियों के, मड़ईकला के शिविर में मड़ई, मड़ईखुर्द, खिरवा और मखरार तथा लहसर के शिविर में लहसर, पटनाकला, कल्याणपुर और नारायणपुर के हितग्राहियों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे, समग्र ई केवायसी की जायेगी और जनधन खाते खोले जायेंगे।
विशेष शिविरों की श्रृंखला में 16 जुलाई को कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बैरागी, ददरगंवा और झिरमिला में शिविर लगाये जायेंगे। बैरागी क्लस्टर में बैरागी, मोहिनी, करोंदी और सदाफल के, ददरगंवा क्लस्टर में ददरगंवा और कुंवरहट तथा झिरमिला क्लस्टर में खुदरगंवा, परवा और बिलसरा के हितग्राहियों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे, समग्र ई केवायसी की जायेगी एवं जनधन खाते खोले जायेंगे।
इसी प्रकार 20 जुलाई तक प्रत्येक दिन तीन क्लस्टरों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा और इनमें शामिल गांवों के प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे तथा समग्र ई केवायसी की जायेगी एवं जनधन खाते खोले जायेंगे।