Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीएमपी में लोक निर्माण विभाग के ईई और एसडीओ के विरूद्ध शासकीय...

एमपी में लोक निर्माण विभाग के ईई और एसडीओ के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज

मंदसौर (हि.स.)। शामगढ़ में अपशब्दों का उपयोग और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में शामगढ़ नगर पंचायत सीएमओ सुरेश यादव की रिपोर्ट पर शामगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी तथा एसडीओ कमल जैन के विरुद्ध धारा 353, 294, 323 और 34 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद शामगढ़ नगर पंचायत पर कर्मचारियों के द्वारा तालाबंदी कर दी गई थी। शुक्रवार को भी नगर पंचायत के चैनल पर ताले जड़े रहे, नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट रही, नलों से पानी की सप्लाई भी बंद रही। उधर दूसरी और जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शामगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ सुरेश यादव से हुए घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को दोपहर को लिखित में शिकायत पत्र भी लिया है।

यह है मामला

गुरूवार को शामगढ़ नगर परिषद् द्वारा नगर के बस स्टैंड के निकट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। जहां पीडब्ल्यूडी के डीओ आदित्य सोनी, इंजीनियर कलम जैन के साथ शामगढ़ पहुंचे और निर्माण काम को रुकवाते हुए कहा कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दीवार का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग जमीन पर किया जा रहा है। निर्माण रुकवाने की खबर के बाद नगर पालिका सीएमओ सुरेश यादव, प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव उनके बेटे अंकित यादव मौके पर पहुंचे। सीएमओ ने नियम के मुताबिक निर्माण होने का हवाला दिया। हालांकि, आदित्य सोनी नहीं माने और सीएमओ, अध्यक्ष प्रतिनिधि से बदसलूकी करने लगे थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर