Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में उपविजेता बना केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर

अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में उपविजेता बना केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर

46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को उपविजेता बनने का गौरव मिला। पिछले दिनों पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की टीम रही।

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की छहों विद्युत कंपनियों की 12 क्षेत्रीय व विद्युत गृहों की टीमों ने भाग लिया। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के हरीश नायक व प्रतीक कुंटे ने व्यक्त‍िगत मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जबलपुर के हरीश नायक व्यक्त‍िगत मुकाबले में उपविजेता बने। 

केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की ओर से प्रतियोगिता में हरीश नायक, प्रतीक कुंटे, नीरज दुबे, दीपक साहू व अनिल ठाकरे ने प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया। जबलपुर के प्रमोद गढ़पाले प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक रहे।

इस अवसर पर अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एमपी पावर की आठ सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। टीम में अंकित सुखदेव (चचाई), हरीश नायक व प्रतीक कुंटे (दोनों जबलपुर), अंकित बामने व विनीत पाल (दोनों सारनी), सोहेल खान (भोपाल), गोपाल चौहान (उज्जैन) व भूषण बराडे (सिरमौर) को शामिल किया गया है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने केन्द्रीय कार्यालय टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ख‍िलाड़ि‍यों को बधाई दी।

Related Articles

Latest News