Friday, December 27, 2024
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर बना विजेता

अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर बना विजेता

46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ख‍िलाड़‍ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाया। वहीं केन्द्रीय कार्यालय ने अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता की तीन स्पर्घा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने पिछले दिनों दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की दोनों टीमों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। 

टेबल टेनिस केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने फाइनल में भोपाल क्षेत्र को पराजित किया और इंदौर क्षेत्र प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत मुकाबले में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के पंकज साठे द्व‍ितीय स्थान पर रहे जबक‍ि भोपाल क्षेत्र के सुमित अग्रवाल ने ख‍िताबी मुकाबला जीता व तृतीय स्थान पर अविनाश वर्मा रहे। व्यक्तिगत मुकाबले में केन्द्रीय कार्यालय के महेश बलोधी चतुर्थ व हितेश परमार पांचवे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय की ओर से पंकज साठे, हितेश परमार, महेश चंद्र बलोधी, लोकेश उपाध्याय व सुरेन्द्र इंगले ने प्रतिन‍िध‍ित्व किया। 

अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता की तीन स्पर्धाओं में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम ने 200 मीटर मिडले रिले व 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय कार्यालय के श‍िवयोगी जी. हिरेमठ ने 100 मीटर व्यक्तिगत मिडले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय की ओर से श‍िवयोगी जी. हिरेमठ, रवीन्द्र अवस्थी, रितुराज लखेरा, जितेन्द्र कुमरे व रावेन्द्र वर्मा ने प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर