Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी में समय पालन और गुणवत्ता की मानिटरिंग के लिए सीजीएम...

बिजली कंपनी में समय पालन और गुणवत्ता की मानिटरिंग के लिए सीजीएम ने किया आईटी शाखा का निरीक्षण

बिजली कंपनी में उपभोक्ता सेवा का प्रभावी संचालन, समय पालन और गुणवत्ता की मानिटरिंग के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिहं के निर्देशानुसार हर संभव कोशिश की जा रही हैं। 

इसी क्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) प्रकाश सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने डाटा सेंटर, बेकअप सेंटर, एनजीबी, स्कॉडा सेंटर, बिलिंग साफ्टवेयर, काल सेंटर डाटा, एचआर कार्य मानिटरिंग, स्टोर डाटा मैनेजमेंट इत्यादि के संबंध में जानकारी ली।

प्रकाश सिंह चौहान ने कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ करने का आह्वान भी किया। आईटी की टीम ने सीजीएम को सभी तल व उपशाखाओं का भ्रमण कराया एवं आईटी टीम द्वारा आत्म निर्भरता एवं मितव्ययता के साथ कंपनी हित, उपभोक्ता हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त सचिव संजय मालवीय, गौतम कोचर, पारस जैन इत्यादि मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर