Thursday, December 26, 2024
HomeएमपीJABALPUR NEWS: मीटिंग हॉल में अध्यक्ष द्वारा ताला लगाने के बाद स्टेट...

JABALPUR NEWS: मीटिंग हॉल में अध्यक्ष द्वारा ताला लगाने के बाद स्टेट बार काउंसिल की बैठक में हंगामा

जबलपुर (हि.स.) हाई कोर्ट परिसर में मौजूद स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में आज गहमा गहमी का माहौल रहा। वहां पहुंचे अधिवक्ताओं ने जब बार काउंसिल की मीटिंग कक्ष में ताला देखा तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बताया जा रहा है कि यह ताला वर्तमान अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया ने लगाया था। ताला लगा देख अधिवक्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव अभी हाल ही में संपन्न हुए हैं जिसके परिणाम भी आ चुके हैं।

जनरल बॉडी की एक बैठक आज होना थी जिसमें नए अध्यक्ष की घोषणा की जाना थी। बार काउंसिल के अन्य पदाधिकारीयों ने आरोप लगाया है कि ग्वालियर के अधिवक्ता प्रेम सिंह भदोरिया अध्यक्ष पद नहीं छोड़ना चाहते एवं नई कार्यकारिणी का गठन होने नहीं दे रहे, इसको लेकर सदस्यों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

वहीं स्टेट बार काउंसिल के वर्तमान वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया की वर्तमान अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया ने बैठक में घोषणा हो उसके पूर्व ही कक्षा में ताला लगा दिया। अधिवक्ताओं ने जब भारी हंगामा किया तब उन्होंने वह ताला खोला। वह नहीं चाहते कि नया अध्यक्ष बनाया जाए लेकिन नए अध्यक्ष की घोषणा जल्द की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर