Friday, December 27, 2024
HomeएमपीMPEBTKS के ज्ञापन पर मुख्य अभियंता ने लिया संज्ञान, अधीक्षण अभियंताओं से...

MPEBTKS के ज्ञापन पर मुख्य अभियंता ने लिया संज्ञान, अधीक्षण अभियंताओं से मांगा जवाब

बिजली कंपनी के मैदानी बिजली अधिकारियों के द्वारा लाइन कर्मियों को प्रताड़ित किये जाने एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखे जाने के विरोध में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने 13 नवंबर 2024 को जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता केएल वर्मा को ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में लाइन कर्मियों को प्रताड़ित न करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, एक्स्ट्रा वेजेस, नाईट अलाउंस, सुरक्षा उपकरण, अवकाश सहित 24 लंबित मांगों के समाधान की मांग की गई थी। तकनीकी कर्मचारी संघ के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता से 24 बिंदुओं पर 15 दिनों के अंदर मुख्य अभियंता द्वारा जवाब मांगा है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों के द्वारा लाइन कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर संघ ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा था, जिसे मुख्य अभियंता के द्वारा संज्ञान में लिया गया एवं उन्होंने जबलपुर रीजन के अंतर्गत कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर शहर एवं ग्रामीण सहित रीजन के सभी अधीक्षण अभियंताओं से 24 बिंदुओं पर 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर