मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के योगेंद्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने अपने स्कूलों को गर्मी के कारण बंद कर दिया है, लेकिन सेंट्रल स्कूलों में आज भी बच्चों को अवकाश नहीं दिया गया है, स्कूलों को चालू रखा गया है।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा आज शनिवार को रांझी एसडीएम को कलेक्टर जबलपुर के नाम का ज्ञापन सौंप कर सेंट्रल स्कूल को बंद करवाने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गर्मी बच्चों को खासी परेशानी हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के कमरों में कूलर, पंखे कम होने के कारण झुलस रहे है, जो पंखे लगे है, वह भी गर्म हवा फेंक रहे है, नौनिहाल बच्चे सुबह 6 बजे से स्कूल जाते हैं और दोपहर 1:40 बजे छुट्टी होती है। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि अभी स्कूल बंद करने के आदेश नहीं आए हैं, जब तक आदेश नहीं आयेंगे तब तक स्कूलों को लगाया जाएगा।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, विश्वजीत पटेरिया, नरेश शुक्ला, संतोष मिश्रा, प्रशांत सोंधिया, अर्जुन सोमवंशी ने ज्ञापन सौप कर तत्काल सेंटर स्कूलों की सभी शाखों में अवकाश घोषित करवाने की मांग की है, जिससे नौनिहाल बच्चों को भर गर्मी में स्कूलों में झुलसना ना पड़े।