कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त 5 व्यक्तियों के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रत्येक को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया है। इसके बाद ये अपराधी छह महीने तक शहर में नज़र नहीं आएंगे।
कलेक्टर ने संबंधितों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर किया है। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है, उनमें भसीन आर्केड प्रगतिशील कालोनी थाना गोरखपुर निवासी शंकर गुलाटी, अंसारी नगर पानी की तलैया थाना गोहलपुर निवासी मोनू उर्फ मोइनुद्दीन उर्फ आलूबंडा और ब्लाक एफ 4 टेण्डर-दो ब्रजमोहन नगर रामपुर थाना गोरखपुर निवासी संजू उर्फ संजय उर्फ चूना पटेल शामिल हैं।
इसी प्रकार कलेक्टर ने मनीराम का बगीचा गोराबाजार थाना गोराबाजार निवासी करन मलिक और भूरी बाई का बगीचा गोराबाजार थाना गोराबाजार निवासी अभिषेक उर्फ झंकाड़ू यादव के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही किया है।
इन सभी पांच जिला बदर के आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, जुआ-सट्टा खिलाने, गाली-गलौज, अवैध हथियार रखने सहित कई अन्य गंभीर अपराध विभिन्न पुलिस थाना में पंजीबद्ध हैं।