Thursday, January 2, 2025
Homeएमपीपावर मैनेजमेंट कंपनी के क्रि‍स्टोफर नरोन्हा ने राज्य स्तरीय मास्टर्स प्रतियोगिता में...

पावर मैनेजमेंट कंपनी के क्रि‍स्टोफर नरोन्हा ने राज्य स्तरीय मास्टर्स प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत क्रि‍स्टोफर नरोन्हा ने मध्यप्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 55 वर्ष से अध‍िक आयु वर्ग में शाट पुट (गोला फेक)  व हेमर थ्रो में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो (तवा फेक) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।

इस प्रदर्शन के आधार पर क्रि‍स्टोफर नरोन्हा का चयन मध्यप्रदेश राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स टीम में किया गया है। यह टीम 6 से 8 फरवरी तक अलवर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के ख‍िलाड़ी क्रि‍स्टोफर नरोन्हा की इस सफलता पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, सचिव खेल आलोक श्रीवास्तव व परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रि‍य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर