एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सिविल निकाय के तत्वावधान में गत दिवस रामपुर स्थित विद्युत आवासीय परिसर में एक स्वच्छता शपथ रैली निकाली गई। रैली में विद्युत आवासीय परिसर के रहवासियों ने अपने परिवार के साथ शामिल हो कर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रैली पूरे आवासीय परिसर का भ्रमण करते हुए पाण्डुताल मैदान पर एकत्रित हुई। यहां पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने आवासीय परिसर में रहने वाले विद्युत कार्मिकों को स्वच्छता के साथ गीले व सूखे कचड़े का पृथक निष्पादन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने आवासीय परिसर के रहवासियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के साथ गीले व सूखे कचड़े को पृथक रूप से निष्पादित करने का कार्य शुरू कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत स्वयं के घर से होना चाहिए इसलिए इस रैली को आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए सर्वाधिक जरूरी है। स्वच्छता शपथ रैली के आयोजन में पावर मैनेजमेंट कंपनी के सिविल डिवीजन एक के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार भंडारी व अन्य कार्मियों ने योगदान दिया।