मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पहली से लेकर पाँचवीं तक की कक्षायें कल बुधवार 22 सितंबर से प्रारम्भ हो जायेंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति से मिली सहमति के बाद प्राथमिक स्तर की ये कक्षायें कोरोना प्रोटॉकाल का पालन एवं पचास प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जायेंगीं।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिये छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय भी बुधवार 22 सितंबर से प्रारम्भ होंगे।
इसी तरह कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों को भी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की सहमति जिला आपदा प्रबन्धन समिति ने दी है।