लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 के पचपेढ़ी कार्यालय में शनिवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्टाफ के 25 कर्मचारियों ने एक साथ कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, एसडीओ सीपी सिंह के साथ अपने अपने चेम्बरों और कार्यालय केम्पस की सफाई की।
कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने सभी कर्मचारियों को समझाया कि वह कार्यालय को अपना घर मानकर साफ रखें, गंदगी ना की जावे कार्यालय में बाहर से आने वालों को गंदगी करने से रोकें, वॉशबेसिन में गुटका ना थूकें, धूम्रपान करने वालों को समझाया कि धूम्रपान करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
कार्यालय में सीलिंग के पंखों में जमी धूल, रिकार्डों के बस्तों की धूल, पानी की टंकी उसके पास की गंदगी हटाने, बाथरूमों के नलों, पाइन के पानी के वाटर कूलर को सुधरवाने के निर्देश बिल्डिंग मरम्मत करवाने वाले उपयंत्री गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा को दिए।
दीवार में आने वाली सीलन को खत्म करने प्लास्टर करवाने के साथ ही नए वित्त वर्ष में फर्नीचर क्रय करने के लिए क्रय कमेटी में प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा गया।
तकनीकी कक्ष के गुलाब कोस्टा, अटल उपाध्याय, संतोष दुबे, सुरेंद्र पाठक, राजेंद्र त्रिपाठी, नितिन सेलेट, श्रीमती मुक्ता ठोसर, अखलेश वर्मा, संजय कोस्टा, सरिता जायसवाल, कमल सिंह सैयाम, गौरव मसीह, दया राम, अशोक ठाकुर को सफाई कार्य करने पर कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।