मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस ऐलान किया कि कोरोना काबू में आ रहा है और अब 1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. राज्य को एक जून से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 1 जून से मध्य प्रदेश को खोलना है, लेकिन खोलना इस तरह से है कि फिर से इसका संक्रमण फैलने न पाये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.82% रह गया है। अब हमें 31 मई तक मध्यप्रदेश को कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त करना है। COVID-19 को समय रहते हमें पहचानना और इसका इलाज प्रारंभ कर देना है। जांच और इलाज में विलंब होने पर ही यह घातक होता है, अत: हमें देर नहीं होने देनी है, ताकि अब कोई मृत्यु इससे न हो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ‘किल कोरोना अभियान’ चल रहा है और अधिकांश जिलों में 80% से अधिक सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि COVID-19 का एक भी केस बचने न पाये। COVID-19 टेस्टिंग अधिक से अधिक हो, ताकि जांच और इलाज कर तत्काल इसको वहीं समाप्त किया जा सके; जिससे और लोग संक्रमित न हों। मोबाइल टेस्टिंग भी काफी अच्छा प्रयोग है, यह भी चलता रहे।