सीएम चौहान की घोषणा: शिकारियों की गोली से मृत पुलिस कर्मियों को शहीद का दर्जा और 1 करोड़ सम्मान निधि

मध्य प्रदेश के गुना में आज शनिवार को तड़के 4 बजे काले हिरण के शिकारियों ने एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई और घटना की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक के बाद सीएम चौहान ने कहा कि हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। इस घटना में दोषी अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की पहचान हो गई है। घटना की पूरी जांच हो रही है।

सीएम चौहान ने कहा कि घटना में शहादत देने वाले तीनों पुलिस के साथी एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है। उन्हें शहीद का दर्जा देकर 1-1 करोड़ की सम्मान निधि परिवार को दी जाएगी।

सीएम चौहान ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। पूरे सम्मान के साथ शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम  संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद पहुंचने में देरी करने पर ग्वालियर आईजी को तत्काल हटाने का फैसला किया है।