Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीमुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग के शुभंकर ‘विद्युत’ एवं ‘बिजली’...

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग के शुभंकर ‘विद्युत’ एवं ‘बिजली’ का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के पॉवर डिस्ट्रीब्युशन ट्रेनिंग सेन्टर (पीडीटीसी) के सभागार में मध्‍यप्रदेश में बिजली क्षेत्र से संबंधित संदेशों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए तैयार किये गये शुभंकर ‘’विद्युत’’ और ‘’बिजली’’ का लोकार्पण किया।

शुभंकर के लाकार्पण के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि उपभोक्‍ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्‍तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने के साथ ही जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी के मिले इसके लिए ऊर्जा विभाग द्वारा जागरूकता उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए मध्‍य प्रदेश में संचार के लिए ‘’विद्युत’’ और ‘’बिजली’’ के रूप में एक नवाचार किया गया है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव सहित अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ऊर्जा के दक्ष उपयोग को बढ़ावा देने एवं घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप के उपयोग को बढ़ावा देने, बिजली बिलों के समय पर भुगतान, प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए और विद्युत सुरक्षा के लिए उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने के उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए मध्‍य प्रदेश में संचार के लिए एक नवाचार करते हुए ‘’बिजली’’ नाम की एक छोटी लड़की और ‘’विद्युत’’ नाम के एक छोटे लड़के को शुभंकर के रूप में उपयोग किया जाएगा।

यह शुभंकर बिजली उपभोक्‍ताओं तक बिजली संबंधी संदेश पहॅुंचाने के लिए राजदूत के रूप में काम करेंगे और मध्‍य प्रदेश में कार्यरत तीनों विद्युत वितरण कंपनियों और ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अन्‍य कंपनियों द्वारा इस शुभंकर का उपयोग किया जाएगा। इन शुभंकरों के उपयोग से प्रभावी संदेश तैयार कर उपभोक्‍ताओं के सामाजिक व्‍यवहार में बदलाव लाना है जिसके परिणाम स्‍वरूप वे ऊर्जा खपत को लेकर जागरूक हो सकेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर