जबलपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार शाम को जबलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां पश्चिम विधानसभा में रोड शो किया। उन्होंने राधाकृष्ण बावली के कायाकल्प को देखकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के जल संवर्धन और संरक्षण के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य अद्भुत और प्रेरणादायक है इससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गौतम जी मढिया से आनंद कुंज, गढ़ा बाजार, पंडा की मढिया तक रोड शो किया, जिसमे उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजय देकर आशीर्वाद देने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव रोड शो को दौरान गढ़ा बाजार स्थित राधाकृष्ण बावली पहुंचे, जहां उन्होंने गढ़ा बावली के जिनोद्वार कार्य को देखा और उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के कार्य की सराहना की और कहा ऐतिहासिक बावली का कायाकल्प करके उसे जल मंदिर के रूप में स्थापित करने का कार्य अनुकरणीय है।
इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, प्रदेश कोषाध्यध अखिलेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटियाँ, पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोंटियां, संदीप जैन, रत्नेश सोनकर, कैलाश साहू तेलघानी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रविकिरण साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, नीलेश अवस्थी के साथ पश्चिम क्षेत्र के पार्षद उपस्थित थे।