Friday, December 27, 2024
Homeएमपीमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए सीधी की घटना पर एसआईटी गठित करने...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए सीधी की घटना पर एसआईटी गठित करने के निर्देश

भोपाल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीधी की घटना की तत्परतापूर्वक जांच के लिये एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर राज्य शासन ने महिला डीएसपी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआईटी गठित की है। एसआईटी पूरे मामले की सघन जांच में ठोस साक्ष्य संकलित कर सात दिवस में रिपोर्ट सौंपेंगी। इससे दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जा सकेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घृणित एवं निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं। इनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस सीधी जिले के मझौली थाना में अनुसूचित जनजाति छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला सामने आया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर