Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर में बोले सीएम डॉ. यादव- 2024 में अब हम कांग्रेस को...

जबलपुर में बोले सीएम डॉ. यादव- 2024 में अब हम कांग्रेस को टोटल क्लीन करने वाले हैं

जबलपुर (हि.स.)।जबलपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार सुबह पहले भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रुपा राव के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने रुपा राव के पति भास्कर राव के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मोदी लहर में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं,जनता का रुझान भाजपा के साथ है। यहां डबल इंजन की सरकार दुत्र गति से देश-प्रदेश का विकास कर रही है।

लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में हमने 2014 में 27 सीट ली और 2019 में हमने 28 सीट ली हैं और इस बार 2024 में अब हम कांग्रेस को टोटल क्लीन करने वाले हैं। मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि लोकसभा के पहले चरण में देश का पहला नामांकन फॉर्म सीधी में भाजपा उम्मीदवार ने जमा किया। इस अवसर पर वे भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब नयी शिक्षा नीति के तहत देश और प्रदेश के सिलेबर्स में हमने अपने महापुरुषों की गाथाओं को पढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज जीवन के समय से उनका जबलपुर से लगाव रहा है इसलिए यहां कैबिनेट मीटिंग भी की है और विकास की संभावनाओं का नया रोड मैप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वायुयान से भोपाल प्रस्थान कर गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर