Friday, February 7, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश में आज कोल्ड डे का अलर्ट: मौसम विभाग ने स्कूलों...

मध्य प्रदेश में आज कोल्ड डे का अलर्ट: मौसम विभाग ने स्कूलों में छुट्टी करने का दिया सुझाव

उत्तर दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश का अधिकांश हिस्सा ठंड से ठिठुर गया। वहीं मौसम विभाग ने शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली सहित अनेक जिलों के लिए अगले 3 दिन कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी अनेक जिलों में कोल्ड डे यानी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, वहीं अगले दो दिनों के अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार 20 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा। वहीं मंगलवार 21 जनवरी को ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरा रहेगा।

मौसम विभाग ने प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पहली बार सुझाव दिया है कि छोटे बच्चों के स्कूलों में छुट्टी की जाए। साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की व्यवस्था करने के अलावा मजदूरों के रात और सुबह के समय काम करने पर रोक लगाई जाए।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शिवपुरी में पारा 19 डिग्री, ग्वालियर में 21 डिग्री रहा प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। शिवपुरी में सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दमोह में 20 डिग्री, खजुराहो में 22.2 डिग्री, नौगांव में 22.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.6 डिग्री, रीवा-पचमढ़ी में 23 डिग्री तापमान रहा। प्रमुख शहरों में ग्वालियर में दिन का तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 25.6 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री, इंदौर में 27.9 डिग्री और जबलपुर में 25 डिग्री तापमान रहा।

Related Articles

समाचार LIVE

मध्य प्रदेश