जबलपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दीपक सक्सेना ने कैलेंडर वर्ष 2025 में जिला जबलपुर जिले के लिये स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना की घोषणा के अनुसार गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025, दुर्गाष्टमी मंगलवार 30 सितंबर 2025 तथा दीपावली का दूसरा दिन मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को सम्पूर्ण जबलपुर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषालय, उप-कोषालयों तथा बैंकों पर प्रभावशील नहीं होगा।