Friday, December 27, 2024
Homeएमपीस्मार्ट सिटी जबलपुर का ट्रैफिक प्लान बनाने कलेक्टर ने गठित किये दल

स्मार्ट सिटी जबलपुर का ट्रैफिक प्लान बनाने कलेक्टर ने गठित किये दल

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये ट्रैफिक प्लान बनाने विधानसभावार अलग-अलग दल गठित किये हैं।

विधानसभावार गठित दलों में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीएसपी एवं आयुक्त नगर निगम द्वारा नामांकित अधिकारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दलों में शामिल अधिकारियों को प्लान बनाने से पहले अपने क्षेत्र के विधायक से चर्चा करने तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने उनसे सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने यातायात व्यवस्था की खामियों में सुधार के लिये ट्रैफिक प्लान शीघ्र प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुये इस कार्य में नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश भी दल में शामिल अधिकारियों को दिये हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर