Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीनिर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले राजस्व उप निरीक्षक को कलेक्टर ने...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले राजस्व उप निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

सागर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बुधवार को नगर पालिक निगम के राजस्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार चौरसिया को निलंबित कर दिया है।

लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कृष्ण कुमार चौरसिया को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई है।

उनका यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। जो कि अवचार की श्रेणी में आता है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय नगर परिषद कर्रापुर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर