Monday, January 13, 2025
Homeएमपीखरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्‍टर ने कहा- बर्दाश्‍त नहीं...

खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्‍टर ने कहा- बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी गेहूं उपार्जन में लापरवाही

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने आज शहपुरा के पास स्थित मॉं यशोधरा वेयर हाउस और खरीदी केन्‍द्र घुंसौर क्रमांक-01 का औचक निरीक्षण किया।

खरीदी केन्‍द्र में कचरा युक्‍त नॉन एफएक्‍यू गेहूं मिलने पर कलेक्‍टर ने कृषक से कहा कि गेहूं साफ करायें या गेहूं की सफाई के लिये निर्धारित 20 रूपये प्रति क्‍विंटल के हिसाब से राशि समिति में जमा करें, जिसकी पावती दी जायेगी। समिति फिर गेहूं की सफाई करायेगी।

उन्‍होंने कृषकों से कहा कि वे साफ-सुधरा एफएक्‍यू गेहूं ही लायें। किसान स्‍लॉट बुकिंग के बाद ही अपनी फसल को खरीदी केन्‍द्र में लायें।

कलेक्‍टर ने निरीक्षण के दौरान गेहूं की तुलाई, उनकी सिलाई व टैग की जांच की साथ ही खरीदी की हुई गेहूं की बोरियों से गेहूं के सैंपल निकलवाकर गेहूं की गुणवत्‍ता की जांच की। उन्‍होंने कहा कि उपार्जन नियमों के अनुसार ही गेहूं खरीदी जायेगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जावेगी।

निरीक्षण के दौरान शहपुरा एसडीएम पीयूष दुबे, तहसीलदार व अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर