Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीकलेक्टर के निर्देश: सप्ताह में दो दिन कॉलोनी सेल में उपस्थित रहेंगे...

कलेक्टर के निर्देश: सप्ताह में दो दिन कॉलोनी सेल में उपस्थित रहेंगे बिजली, पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री

कार्य की सुगमता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के कॉलोनी सेल में विद्युत वितरण कंपनी, लोक निर्माण विभाग और पीएचई के कार्यपालन यंत्रियों को सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

कॉलोनी सेल शाखा कलेक्टोरेट इन्दौर में कॉलोनी विकास अनुमति एवं कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र के आवेदनों में कार्यपालन यंत्री (लोक निर्माण विभाग संभाग क्र. 1 व 2 इन्दौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन्दौर, विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण व शहरी इन्दौर के द्वारा विकास अनुमति से संबंधित उनके कार्यक्षेत्र के विकास व्यय प्राक्कलन प्रतिवेदन एवं कार्यपूर्णता संबंधित मौका निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त किये जाते हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेशित किया  है कि कार्यपालन यंत्री (लोक निर्माण विभाग संभाग क्र. 1 व 2 इन्दौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन्दौर, विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण व शहरी इन्दौर, सप्ताह में दो दिवस (सोमवार व गुरुवार) को समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि कॉलोनी सेल शाखा (प्रशासनिक संकुल कक्ष क्र. 208) में उपस्थित होकर कार्य संपादित करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर