Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीकमिश्नर और कलेक्टर ने लिया राजस्व महाअभियान की प्रगति का जायजा, कहा-...

कमिश्नर और कलेक्टर ने लिया राजस्व महाअभियान की प्रगति का जायजा, कहा- लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें अधिकारी

जबलपुर के संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा और जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज तहसील आधारताल, सिहोरा और मझौली पहुंचकर राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के सभी घटकों में प्रगति लायें और रैंकिंग सुधारे।

अभियान मुख्‍य रूप से आम जनता से संबंधित है, अत: परेशानी को देखकर तत्परता से कार्य करें। लोगों के राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। नामांतरण, बटवारा, रिकॉर्ड सुधार, नक्शा तरमीम, न्यायालय का निरीक्षण और किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य 31 अगस्त के पूर्व सुनिश्चित कर लें। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग पर विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत पूरा करें।

इस दौरान उन्होंने इस कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान के उपाय भी बताए। उन्‍होंने कहा कि पटवारी गांव में जायें और ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करायें, जिससे किसानों को सम्‍मान निधि का लाभ मिल सके। उन्‍होंने कहा कि ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। साथ ही अभियान अंतर्गत राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण करें, क्‍योंकि यह सरकार की उच्‍च प्राथमिकता में है।

इस दौरान कहा गया कि एमपी ऑनलाईन और सीएसके के कियोस्‍क में नि:शुल्‍क ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग करायें। इसके लिए राजस्‍व विभाग द्वारा एमपीएसईडीसी के माध्‍यम से निर्धारित राशि 18 रूपये प्रदान की जायेगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि वे शिविर आयोजित करें, पटवारियों की बैठक कर लक्ष्‍य दें, उन्‍हें गांवो में भेजें और अभियान के उद्देश्‍य को शतप्रतिशत पूरा करायें। इस महत्‍वकांक्षी अभियान में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जावेगी। जो भी कर्मचारी-अधिकारी इसमें लापरवाही करेंगे उनके वि‍रूद्ध सख्‍त अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर